India's agricultural exports up 23.24 percent during Covid-19 epidemic कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के कृषि निर्यात में 23.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत का कृषि निर्यात मूल्य के हिसाब से मार्च-जून के दौरान 23.24 प्रतिशत बढ़कर 25,553 करोड़ रुपये का हो गया है। सालभर पहले इसी अवधि में यह 20,735 करोड़ ₹ था।
कृषि मंत्रालय ने मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को यह जानकारी दी। कृषि मंत्रालय के अनुसार कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है और मौजूदा कृषि शंकुलों (क्लस्टरों) को सुदृढ़ किया जा रहा है।
Keywords :- India's agricultural exports up 23.24 percent during Covid-19 epidemic
कृषि मंत्रालय ने मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को यह जानकारी दी। कृषि मंत्रालय के अनुसार कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है और मौजूदा कृषि शंकुलों (क्लस्टरों) को सुदृढ़ किया जा रहा है।
समाचार अपडेट - मंगलवार, 18 अगस्त 2020
Keywords :- India's agricultural exports up 23.24 percent during Covid-19 epidemic
COMMENTS