कोरोना के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 1021 पीठें बैठीं, सुने गए 15,596 मामले Supreme Court 1021 benches heard over 15596 cases in last 100 days during corona virus crisis
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच भी न्याय का सर्वोच्च मंदिर अपना काम निरंतर जारी रखे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने संक्रमण से बचाव के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल सुनवाई करने के बावजूद 100 दिन के अंदर 4300 से ज्यादा मामले निस्तारित कर दिए।
लॉकडाउन लागू होने से दो दिन पहले यानी 23 मार्च 2020 को ही सुप्रीम कोर्ट में कामकाज बंद कर दिया गया था। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की व्यवस्था की गई। सर्वोच्च अदालत की तरफ से जारी हुए एक वक्तव्य में बुधवार (19 अगस्त, 2020) को बताया गया कि इस व्यवस्था के जरिए 20 अगस्त तक यानी पिछले 100 दिन के दौरान 1021 बार सुप्रीम कोर्ट की विभिन्न पीठ मामलों की सुनवाई के लिए बैठीं। इस दौरान इन पीठ के सामने 15,596 याचिकाएं पेश की गईं, जिनमें 587 प्रमुख मामले थे और 434 रिव्यू पिटीशन शामिल थीं। वक्तव्य में बताया गया कि इन मामलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत के सामने 50,475 अधिवक्ताओं ने दलीलें दीं।
कोरोना वायरस/कोविड 19 (Corona Virus/COVID 19) से संबंधित ये समाचार भी पढ़ें -
कोविड-19 के उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को दिए अतिरिक्त 3 से 5 करोड़ रुपये - सीएम योगी आदित्यनाथ
कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के कृषि निर्यात में 23.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी
4 महीने में 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई, बेरोजगारी की सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती - राहुल गांधी
Keywords :- Supreme Court 1021 benches heard over 15596 cases in last 100 days during corona virus crisis
लॉकडाउन लागू होने से दो दिन पहले यानी 23 मार्च 2020 को ही सुप्रीम कोर्ट में कामकाज बंद कर दिया गया था। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की व्यवस्था की गई। सर्वोच्च अदालत की तरफ से जारी हुए एक वक्तव्य में बुधवार (19 अगस्त, 2020) को बताया गया कि इस व्यवस्था के जरिए 20 अगस्त तक यानी पिछले 100 दिन के दौरान 1021 बार सुप्रीम कोर्ट की विभिन्न पीठ मामलों की सुनवाई के लिए बैठीं। इस दौरान इन पीठ के सामने 15,596 याचिकाएं पेश की गईं, जिनमें 587 प्रमुख मामले थे और 434 रिव्यू पिटीशन शामिल थीं। वक्तव्य में बताया गया कि इन मामलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत के सामने 50,475 अधिवक्ताओं ने दलीलें दीं।
समाचार अपडेट - बृहस्पतिवार, 20 अगस्त 2020
कोविड-19 के उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को दिए अतिरिक्त 3 से 5 करोड़ रुपये - सीएम योगी आदित्यनाथ
कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के कृषि निर्यात में 23.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी
4 महीने में 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई, बेरोजगारी की सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती - राहुल गांधी
Keywords :- Supreme Court 1021 benches heard over 15596 cases in last 100 days during corona virus crisis
COMMENTS